जयपुरः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 IAS अफसरों के तबादले कर दिए है. IAS इंद्रजीत सिंह को आयुक्त सूचना प्राद्योगिकी लगाया गया है. IAS शिव प्रसाद नकाते को रीको एमडी लगाया गया है. IAS निक्य गोहैन को संयुक्त शासन सचिव प्रशासनिक सुधार लगाया है. IAS सुषमा अरोड़ा- MD,राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन, IAS इकबाल खान को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा लगाया है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है.
वहीं IAS संचिता बिश्नोई को सचिव,राज्य निर्वाचन आयोग लगाया है. IAS नारायण सिंह को एमडी राजफैड लगाया है. वहीं चार जिलों के कलेक्टर बदले गए है. श्रुति भारद्वाज को डीग कलेक्टर, हनुमानमल ढाका को दूदू कलेक्टर, शरद मेहरा को नीमकाथाना कलेक्टर, अर्तिका शुक्ला को खैरथल तिजारा कलेक्टर लगाया है.
11 IAS अफसरों के तबादले
— First India News (@1stIndiaNews) February 15, 2024
IAS इंद्रजीत सिंह को आयुक्त सूचना प्राद्योगिकी लगाया, IAS शिव प्रसाद नकाते को रीको एमडी लगाया, IAS निक्य गोहैन को लगाया संयुक्त शासन सचिव...#RajasthanWithFirstIndia #IASTransfer @RajGovOfficial pic.twitter.com/apUFU2cAjV