Alwar News: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा; एक तस्कर गिरफ्तार

अलवर: अलवर जिले की बड़ौदामेव थाना पुलिस ने जिला पुलिस द्वारा विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मध्यनजर विशेष अभियान के तहत दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस- वे पर शीतल के समीप अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई कर एक दस चक्का ट्रक में भरकर ले जाई जा रही पंजाब निर्मित 63 लाख 81 हजार रूपये की 6300 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त कर एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 

आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्य नजर रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान जिला चुरु पुलिस अधीक्षक आईपीएस जिला प्रवीण नायक नूनावत से प्राप्त आसूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश खींची अलवर व लक्ष्मणगढ़ डीएसपी आरपीएस कमल प्रसाद मीना के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम द्वारा साईवर सैल टीम के तकनीकी सहयोग से मंगलवार की देर रात्रि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट शीतल के पास से टीम द्वारा कार्यवाही की गई. 

इस दौरान अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर राकेश पुत्र नारायण जाति जाट उम्र 28 साल निवासी मोठी थाना खेरोदा जिला उदयपुर राज को दस चक्का ट्रक में रजिस्ट्रेश नम्बर UP 82 AT 2135 फर्जी नम्बर लगाकर व फर्जी बिल बिल्टी से पंजाब निर्मित अवैध इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब करीब 6300 लीटर ले जाते हुए को गिरफ्तार किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 63 लाख 81 हजार रूपये है. एक 10 चक्का ट्रक जप्त किया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.