जयपुरः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश के पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल हुआ है. 91 IPS अफसरों के तबादले हुए है. राजेश मीणा को लगाया जोधपुर रेंज IG, हिंगलाजदान को राज्य मानवाधिकार आयोग में IG लगाया है.
इसके अलावा रविदत्त गौड़ को लगाया IG, पुलिस मुख्यालय और गौरव श्रीवास्तव को लगाया IG, उदयपुर रेंज लगाया है. करीब 28 जिलों के SP बदले गए है.