टोडारायसिंहः उपखंड के लक्ष्मीपुरा धाकडान गांव में मातम छा गया है. गांव के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है बीती देर रात उज्जैन जाने के दौरान ये सड़क हादसा हुआ. गांव के सुरेश धाकड़ व कृष्ण गोपाल धाकड़ की मौके पर दर्दनाक मौत हुई.
दोनों के शव पहुंचने के साथ ही गांव में कोहराम मच गया. युवकों की मौत की सूचना के चलते गांव में चूल्हे नहीं जले. गमगीन माहौल में एक साथ दोनों की शव यात्रा निकाली गई.