अजमेर में बड़ा ट्रेन हादसा, NWR GM अमिताभ बोले- सभी तकनीकी और मानवीय पहलुओं पर केंद्रित होगी जांच

अजमेरः अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. एक ही ट्रैक पर मालगाडी और पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हो गई. हालांकि गनीमत ये रही है कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. 

हादसे के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि प्रभावित तीन रेल मार्गों में से दो ट्रैक शुरू हो गए है. विद्युत कृत मार्ग पर फिलहाल डीजल लोकोमोटिव इंजन के जरिए रेल यातायात शुरू हो गया है. जबकि देर शाम तक मुख्य प्रभावित रेल लाइन पर भी संचालन शुरू होगा. 

उन्होंने कहा कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. सभी तकनीकी और मानवीय पहलुओं पर जांच केंद्रित होगी. 

वहीं हादसे के चलते ट्रेने भी रद्द कर दी गई है जिसमें गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला आज रद्द, गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट आज रद्द, गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी आज रद्द, गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाड़ी आज रद्द, गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ आज रद्द, गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर भी आज रद्द रहेगी. जबकि इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से चलेगी. वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर) चलेगी ट्रेन, गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से चलेगी और वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर) ट्रेन चलेगी.