मकर संक्रांति पर 200 से अधिक घरों में खलल ! त्योहारी उत्साह के बीच हादसों में घायल पहुंचे अस्पताल

जयपुर : मकर संक्रांति पर 200 से अधिक घरों में खलल पड़ गई है. त्योहारी उत्साह के बीच हादसों में घायल अस्पताल पहुंचे. अकेले एसएमएस ट्रोमा सेंटर में 50 से अधिक मरीज पहुंचे. इनमें से 10 मरीज ऐसे है. 

जिनके पतंग उड़ाने के दौरान गिरने सहित पतंग लूटने के दौरान टक्कर लगने से सिर में चोट आई. जबकि 11 मरीज ऐसे हैं, जिनके मांझे से चेहरे, हाथ और गले आदि जगह कट लग गए. ट्रोमा इंचार्ज और ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ.अनुराग धाकड़ ने जानकारी दी है. 

 

करीब 10 गंभीर मरीजों को पॉलीट्रोमा वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके अलावा राजधानी के अन्य अस्पतालों में भी मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. सभी अस्पतालों की माने तो पिछले 24 घंटे में करीब 200 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे हैं.