जयपुर : 23 साल बाद मकर संक्रांति पर एकादशी का संयोग पड़ रहा है. 14 जनवरी को अपराह्न 3 बजे से पुण्यकाल शुरू होगा. 13 को दोपहर बाद 3 बजकर 18 मिनट से एकादशी शुरू होगी.
जो अगले दिन 14 जनवरी को शाम 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगी. इससे पहले 2003 में पौष शुक्ल की एकादशी के दिन संक्रांति थी. विशेष मुहूर्त शाम 6:02 बजे तक दान और पुण्य किया जा सकेगा.
इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश से उत्तरायण होने लग जाएंगे. इस बार एकादशी होने के चलते अन्न दान और भोजन निषेध रहेगा. तिल, गुड़, फलाहार और सागाहारी के दान-पुण्य का विधान रहेगा. बुधवार, अनुराधा नक्षत्र होने से सर्वार्थ, अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है.