जयपुर: मकर संक्रांति पर जयपुरराइट्स में पतंगबाजी का क्रेज देखने को मिला. राजधानी जयपुर की सड़कें सूनी रहीं, छतें गुलजार रहीं, आसमान पतंगों से सतरंगी रहा. गुलाबी नगरी में जमकर पतंगों हुई और डोर की बिक्री हुई.
परकोटा, हांडीपुरा और अन्य जगहों पर पतंगों का मार्केट चरम पर रहा. पतंगों पर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा, यूपी सीएम योगी, वसुंधरा राजे, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव के साथ भजनलाल सरकार की योजनाएं अंकित पतंगें लोगों में आकर्षक रही.
बाजार में लालटेन और बैटरी से चलने वाली फिरकी का भी खास क्रेज रहा. देश के अलग-अलग हिस्सों से बनी पतंगें और मांझे की जयपुर में बिक्री रही. पतंगबाजों में इस बार जयपुर में बनी पतंगों का क्रेज सबसे ज्यादा रहा है. बच्चों के लिए कार्टून मोटू-पतलु, छोटा भीम वाली पतंगें भी खास रही. एयर बैलून और खिलौनेनुमा आइटम्स भी जगह-जगह बिक्री हुई.
आपको बता दे की मकर सक्रांति पर्व पर दिन भर दानपुण्य का दौर भी चला. मंदिरो में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. वहीं शहरभर में जगह-जगह खाद्य सामग्री की स्टॉल भी नजर आई. कई लोगों द्वारा जरूरत मंदो को सब्जी पूड़ी और पकोड़ी का भोजन करवाया गया.