नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक समाप्त हो गई है. करीब दो घंटे तक चली CWC की बैठक में घोषणा पत्र को मंजूरी दी गई. मेनिफेस्टो में '5 न्याय' युवा, नारी, किसान, श्रमिक और हिस्सेदारी न्याय शामिल किए. हर न्याय के तहत कांग्रेस कुल 25 गारंटी भी दे रही है. इसके साथ ही कई अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई. लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी मंथन हुआ.
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि हमने लोगों से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार किया है. जो वादे हमने जनता से किए है. उन्हें हम पूरा करेंगे. CWC की मंजूरी के बाद जल्द घोषणा पत्र जारी करेंगे.
वहीं आज लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर CEC की बैठक होगी. बैठक में करीब 12 राज्यों की करीब 90 लोकसभा सीटों पर चर्चा होगी. जिसमें अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना, पुडुचेरी, मध्यप्रदेश और गुजरात कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. पहले चरण के चुनाव की ज़्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी.