गुरुग्राम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि 2023-24 के केंद्रीय बजट में अगले 25 वर्षों के लिए देश के विकास का खाका पेश किया गया है.
हरियाणा के गुरुग्राम में बजट पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बुद्धिजीवियों और व्यापारियों सहित लोगों के एक समूह के साथ संवाद किया और बजट पर अपने विचार साझा किए.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया था. मांडविया ने कहा कि बजट समाज के सभी वर्गों की उम्मीदों पर खरा उतरा है और इसमें कमजोर वर्गों पर विशेष जोर दिया गया है. (भाषा)