मनु भाकर ने रचा इतिहास, शूटिंग में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

मनु भाकर ने रचा इतिहास, शूटिंग में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अपना परचम लहरा दिया है. भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर नेकांस्य पदक को अपने नाम किया है. इसके साथ ही ओलंपिक में भारत ने शूटिंग में पहला पदक जीत लिया है. 

खास बात ये है कि ओलंपिक में पहली बार महिला शूटर ने मेडल जीता है. मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी है. कांस्य पदक जीतने के बाद मनु भाकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत खुशी है देश के लिए ब्रॉन्ज जीता. मेरा फोकस सिर्फ अच्छे प्रदर्शन पर था. आखिरी शॉट तक मैंने हिम्मत रखी है. टोक्यो ओलंपिक के बाद निराश थी. अभी भारत कई और मेडल जीतेगा.

वहीं पीएम मोदी ने मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि बहुत बढ़िया मनु भाकर  पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला पदक जीतने के लिए कांस्य पदक के लिए बधाई. यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि है. बता दें कि 10 मी. एयर राइफल के फाइनल में रमिता जिंदल पहुंच गई है.