भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ से पहले हो सकते कई बड़े फैसले ! कांग्रेस सरकार के आखिरी 6 महीनों की लोकलुभावन स्कीमें हो सकती बंद

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ से पहले हो सकते कई बड़े फैसले ! कांग्रेस सरकार के आखिरी 6 महीनों की लोकलुभावन स्कीमें हो सकती बंद

जयपुर : राजस्थान की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ से पहले कई बड़े फैसले हो सकते हैं. कांग्रेस सरकार के आखिरी 6 महीनों की लोकलुभावन स्कीमें  बंद हो सकती हैं. 

रिव्यू के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी जल्द सीएम को फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी. महिलाओं को दिए जाने वाले फ्री स्मार्टफोन-राशन किट योजना बंद हो सकती है. कांग्रेस राज के दौरान बनाए गए जिलों के रिव्यू का काम भी लगभग पूरा हो चुका है.

आधा दर्जन छोटे जिलों को बड़े जिलों में मर्ज करने की सिफारिश होना लगभग तय है. राजस्थान में वन स्टेट-वन इलेक्शन को लेकर भी जल्द  फैसला लिया जा सकता है.

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने या नहीं करने को लेकर भी फैसला होगा. भजनलाल सरकार में इन मुद्दों पर फैसले को लेकर अलग-अलग स्तर पर काम हो रहा है.