मानसून के पावरप्ले में जमकर बरसी मेहर, बीसलपुर बांध में भी टूटे कई रिकॉर्ड, जुलाई में पहली बार लगातार 8 दिन तक चली त्रिवेणी

मानसून के पावरप्ले में जमकर बरसी मेहर, बीसलपुर बांध में भी टूटे कई रिकॉर्ड, जुलाई में पहली बार लगातार 8 दिन तक चली त्रिवेणी

जयपुर: राजस्थान में मानसून के पावरप्ले में जमकर मेहर बरसी. बीसलपुर बांध में भी कई रिकॉर्ड टूट गए. जुलाई में पहली बार लगातार 8 दिन तक त्रिवेणी चली. 2 जुलाई को खतरे के निशान से ऊपर त्रिवेणी चली. जुलाई के दौरान पहली बार बांध में इतना पानी आया.

त्रिवेणी से 8 दिन के दौरान 1.25 मीटर पानी की आवक हुई. 8 दिन तक लगातार चलने के बाद अब त्रिवेणी थमी है. इस मानसून बांध में अब तक डेढ़ मीटर पानी की आवक हो चुकी है. इस मानसून अब तक 4 महीने का पानी आया. बीसलपुर बांध का वर्तमान जलस्तर 313.89 RL मीटर है.बांध को अब मानसून के दूसरे चरण में लबालब होने का इंतजार है.

मानसून के पावरप्ले में जमकर बरसी मेहर:
-बीसलपुर बांध में भी टूटे कई रिकॉर्ड
-जुलाई में पहली बार लगातार 8 दिन तक चली त्रिवेणी
-2 जुलाई को खतरे के निशान से ऊपर चली त्रिवेणी
-जुलाई के दौरान पहली बार बांध में आया इतना पानी
-त्रिवेणी से 8 दिन के दौरान 1.25 मीटर पानी की हुई आवक 
-8 दिन तक लगातार चलने के बाद अब थमी है त्रिवेणी
-इस मानसून बांध में अब तक हो चुकी डेढ़ मीटर पानी की आवक 
-इस मानसून अब तक आया 4 महीने का पानी 
-बीसलपुर बांध का वर्तमान जलस्तर 313.89 RL मीटर
-बांध को अब मानसून के दूसरे चरण में लबालब होने का इंतजार