जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज और कल प्रदेश के मैराथन दौरे पर रहेंगे. सीएम गहलोत आज दोपहर 12 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 13:30 बजे दूदू पहुंचेंगे. इस दौरान वहां राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन करेंगे. दोपहर 1:30 बजे दूदू से रवाना होकर 2 बजे ब्यावर पहुंचेंगे. ब्यावर में भी प्रतियोगिताओं का अवलोकर करेंगे. उसके बाद शाम को 4 बजे गुलाबपुरा में पहुंचेंगे. गुलाबपुरा से शाम 6:30 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे. भीलवाड़ा में सीएम गहलोत रात्रि विश्राम करेंगे.
उसके बाद सीएम गहलोत कल यानी 2 सितंबर को सुबह 10 बजे भीलवाड़ा से रवाना होकर प्रात: 11:30 बजे नीमकाथाना पहुंचेंगे. इस दौरान वह राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन करेंगे. साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह का भी कार्यक्रम है. इसके बाद सीएम गहलोत दोपहर 3:15 बजे नीमकाथान से रवाना होंगे. शाम को 4 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेंगे. गंगापुर सिटी में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन करेंगे. गंगापुर सिटी से शाम को 5:30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे.