पानी के तेज बहाव में बही कार, खाळ पार करते समय हुआ हादसा, 5 लोगों की जान आई सांसत में

पानी के तेज बहाव में बही कार, खाळ पार करते समय हुआ हादसा, 5 लोगों की जान आई सांसत में

भीलवाड़ाः भीलवाड़ा के कोटड़ी में बड़ा हादसा होने से टला गया. मारुति इको खाळ में बह गई. पानी के तेज बहाव में मारुति इको बह गई. गाड़ी में सवार 5 लोगों की जान सांसत में आ गई. छापडेल से आसोप के बीच खाळ पार करते समय ये हादसा हुआ. 

पानी के तेज बहाव में मारुति इको बही, ऐसे में 3 लोग तैरकर बाहर निकले. जबकि दो लोगों ने पानी के बीच मारुति इको पर चढ़कर मदद मांगी. पारोली से कोटड़ी जाते समय ये हादसा हुआ. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से वैन सवार दो लोगों का रेस्क्यू किया. पारोली थाना क्षेत्र का ये मामला है. 

वहीं करेड़ा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. करेड़ा चावंडिया रोड पर जडाणा पुल खतरे का जाल बन गया. बाइक सवार तेज बहाव में बहा, हालांकि बड़ा हादसा होने से  टल गया. युवक ने बाइक छोड़कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. पानी के पास लापरवाही लोग बरत रहे, जिसके चलते हादसे का खतरा बना हुआ है. सूचना पर करेड़ा थानाधिकारी पुरण मल मीणा मौके पर पहुंचे. पुल पर आवागमन बंद किया गया और पुलिस बल तैनात किया. प्रशासन की अपील कि पानी के तेज बहाव वाले रास्तों से दूरी बनाए रखें.