नई दिल्लीः कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत में भीषण आग लग गई है. भीषण आग का कोहराम कुछ इस प्रकार रहा कि उसमें झुलसने से 53 लोगों से ज्यादा की मौत है. मिली जानकारी के मुताबिक आग में जलने से हुई मौत मे 40 भारतीय भी शामिल है. जबकि 30 घायल लोग घायल हो गए है.
अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और उसमें 53 लोगों से ज्यादा की मौत जबकि 30 घायल लोग घायल हो गए है.
कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा आज भारतीय मजदूरों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ऐसे में जो भी घटना से संबधित व्यक्ति है वे जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. कुवैत हेल्पलाइन नंबर +965-65505246. दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि भारतीय मजदूर कैंप में मौत हुई. मरने वालों में दक्षिण भारत के लोग ज्यादा शामिल है. आग में जलने से हुई मौत मे 40 भारतीय शामिल है.