जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बड़ा दांव चला है. सीएम गहलोत ने जनहित में बड़ा फैसला करते हुए तीन और जिले बनाने की घोषणा की है. ऐसे में सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन भी अब जिला बन जाएगा. फर्स्ट इंडिया ने सुबह ही नए जिले बनने के संकेत दे दिए थे.
नए जिलों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भविष्य में और भी नए जिले बनेंगे. इसके साथ ही कहा कि हम बीमा दे रहे 25 लाख रुपए का वो दे रहे 5 लाख रुपए का. प्रधानमंत्री को चाहिए सभी राज्यों में OPS लागू करें. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे दबाव में आकर सिलेंडर के दाम कम कर रहे हैं. पहले 200 रुपए कम किए और अब 100 रुपए कम किए. उन्होंने कहा कि कृपया कर हमारी स्कीमों को पहले समझे और हमारे नवाचार अपनाने में उनको क्या दिक्कत है. नए जिलों पर सोच समझकर फैसला लिया है.
इस बारे में सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे-
1. मालपुरा
2. सुजानगढ़
3. कुचामन सिटी
अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.
आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा.