AFG vs NED: अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच आज, अपनी उम्मीद को कायम रखने मैदान पर उतरेगी अफगान टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज 32 वां मैच खेला जाना है. जिसमें अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीम आमने सामने होगी. मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है. जबकि अफगानिस्तान के लिए आखिरी उम्मीद कहे जाने वाला मैच रहेगा. क्योंकि अगर आज अफगानिस्तान मैच हार जाती है. तो वो वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो जायेगी. वहीं नीदरलैंड के लिए लगभग उम्मीद खत्म हो चुकी है. 

दोनों टीमों के लिए ये टूर्नामेंट का 7वां मुकाबला रहने वाला है. जहां अफगानिस्तान के लिए रेस के नजरिये से बेहद अहम रहेगा. अफगानिस्तान अभी तक वर्ल्ड कप में कुल 6 मैच खेल चुकी है जिसमें से टीम को 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. जबकि 3 मैचों में हार की मार झेलनी पड़ी है. वहीं नीदरलैंड के लिए इस बार का टूर्नामेंट कुछ खास नहीं गया है. टीम ने 6 में से महज 2 ही मैचों में जीत दर्ज की है. जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ उलटफेर शामिल है. नीदरलैंड अंक तालिका में 8वें नंबर पर बनी हुई है. 

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी. 

नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, वेज्ली बारेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन.