IND vs SA: वर्ल्ड कप में कल भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच, प्रोटियाज टीम को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए दर्ज करनी होगी जीत

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों के बीच मुकाबला बेहद कांटे की टक्कर का रहने वाला है. हालांकि टीम इंडिया के लिए मुकाबला इतना अहम नहीं होगा. क्योंकि अपने आखिरी और 7वें मुकाबले में लगातार जीत दर्ज करते हुए टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गयी है. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. प्रोटियाज टीम के लिए मुकाबले में जीत हासिल करके टॉप-4 में पहुंचने का मौका होगा. 

दोनों टीमों के लिए ये 8वां मैच रहने वाला है. जहां अभी तक के सफर में टीम इंडिया अजेय रण पर सवार है. टीम ने 7 में से सभी 7 मैचों में जीत दर्ज की. भारत 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बना हुआ है. जबकि साउथ अफ्रीका की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम 7 में से 6 जीत के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. नीदरलैंड के खिलाफ टीम को बड़े उलटफेर के तहत हार की मार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद अब सेमीफाइनल की रेस में दोनों टीमों के बीच मैच आर पार का रहने वाला है. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में अपनी प्रबल दावेदारी भी पेश कर रही है.  

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीमः
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, एंडिले फेहलुकवायो, रीज़ा हेंड्रिक्स , लिज़ाद विलियम्स. 

वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा.