Weather Update: दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

आईएमडी का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताहांत अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस साल फरवरी में दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और पिछले 63 वर्षों में तीसरी बार इस महीने सर्वाधिक तापमान रहा.

दिल्ली में 20 फरवरी को 1969 के बाद से फरवरी में तीसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था. उस दिन सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान कार्यालय के मुताबिक मार्च और मई के बीच लू की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं. सोर्स- भाषा