Mumbai शिव और प्रियंका को छोड़ इस कंटेंस्टेंट के हाथ लगी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी

शिव और प्रियंका को छोड़ इस कंटेंस्टेंट के हाथ लगी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी

शिव और प्रियंका को छोड़ इस कंटेंस्टेंट के हाथ लगी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी

मुंबई: बिग बॉस सीजन 16 को उसका विनर मिल चुका है. 12 फरवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हुआ और एमसी स्टैन ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया. जहां एक तरफ लोगों को यकीन था कि बिग बॉस की ट्रॉफी प्रियंका या फिर शिव के हाथ लगेगी, लेकिन इन दोनों को पीछे छोड़ स्टैन ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

जहां एमसी स्टैन विनर बनें, वहीं शिव फर्स्ट रनर अप रहें, जबकि प्रियंका टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं. एमसी स्टैन के विनर बनने की खबर सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे हैं, फैंस एमसी स्टैन की जीत के लिए भर-भरकर बधाई दे रहें हैं.

वहीं प्रियंका और शिव के फैंस निराश हो गए हैं. कुछ लोगों उन्हें फिक्स्ड विनर बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहें हैं. फिलहाल बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए हम एमसी स्टैन को ढेर सारी बधाइयां देते हैं.

और पढ़ें