दिल्ली के औद्योगिक इलाकों में कर आकलन के लिए ड्रोन से सर्वेक्षण करेगी MCD

दिल्ली के औद्योगिक इलाकों में कर आकलन के लिए ड्रोन से सर्वेक्षण करेगी MCD

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन के जरिये शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में संपत्तियों का सर्वेक्षण करेगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सर्वेक्षण करने के वास्ते निविदा आमंत्रित की है:
एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा कि इससे कर का भुगतान करते समय निवासियों द्वारा प्रस्तुत संपत्तियों के विवरण के सत्यापन में मदद मिलेगी. एमसीडी ने कर आकलन के लिए एक एजेंसी के माध्यम से ड्रोन आधारित सर्वेक्षण करने के वास्ते निविदा आमंत्रित की है. 

निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 16 मार्च है. एमसीडी राष्ट्रीय राजधानी में औद्योगिक क्षेत्रों में आने वाली संपत्तियों का सर्वेक्षण करने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल करेगी. सोर्स-भाषा