Kota RTU News: राजस्थान में गिरफ्तार प्रोफेसर से जुड़ी छात्रा गिरफ्तार, मीडियेटर का करती थी काम

कोटा: राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में कथित रूप से यौन संबंधी मांग करने और मांग को अस्वीकार कर दिये जाने पर विद्यार्थियों को फेल कर देने पर एक एसोसिएट प्रोफेसर को धरे जाने के कुछ दिनों बाद बुधवार को बीटेक के अंतिम वर्ष की एक छात्रा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि जयपुर की इस छात्रा को आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और अंतिम वर्ष के एक छात्र के साथ सह आरोपी बनाया गया है. उसके अनुसार अंतिम वर्ष की यह छात्रा प्रोफेसर की ओर से कथित रूप से मध्यस्थता करती थी.

पुस्तिकाओं के खाली रहने पर भी अंक दे देता:
उसने बताया कि तीनों को एक अदालत ने 10 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार विशेष जांच दल ने जांच में पाया कि परमार छात्राओं को फंसाने के लिए कथित रूप से परीक्षा का इस्तेमाल करता था और वह उत्तर पुस्तिकाओं के खाली रहने पर भी अंक दे देता था. सोर्स-भाषा