जयपुरः चिकित्सा विभाग में तबादलों की गाइडलाइन ये रहेगी. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देश पर गाइडलाइन तैयार हुई है. गाइडलाइन के मुताबिक जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, सैटेलाइट चिकित्सालय, 50 बैड की CHC पर सभी विशिष्ठता के चिकित्सकों के रिक्त पद भरना प्राथमिकता रहेगी.
कार्डियोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर के चिकित्सकों का जिला चिकित्सालय में पोस्टिंग होगी. ट्रोमा सेन्टर, FRU के रिक्त पदों पीजी और दक्ष चिकित्सकों से भरने का प्रयास होगा. PHC पर लगे पीजी चिकित्सकों को उनकी योग्यता के हिसाब से पोस्टिंग मिलेगी.
निदेशालय समेत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर लगे चिकित्सकों को रिक्त पदों और गंभीर तरह के भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अधिकारियों को बदलने का प्रयास होगा. विभिन्न जगहों पर अधिशेष-APO चल रहे चिकित्सकों को रिक्त पदों पर लगाया जाएगा. पति-पत्नी, परित्यागता, दिव्यांग व गंभीर बीमारी से पीड़ित कार्मिकों का प्राथमिकता पर तबादला होगा.
#Jaipur: चिकित्सा विभाग में ये रहेगी तबादलों की गाइडलाइन
— First India News (@1stIndiaNews) January 7, 2025
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देश पर तैयार हुई गाइडलाइन, गाइडलाइन के मुताबिक जिला अस्पताल...#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/QXgsHWABYd