आयुष्मान टॉवर को PPP मोड पर देने की चर्चाओं पर चिकित्सा मंत्री ने लगाया विराम ! खींवसर ने कहा- सरकारी फंड से होगा संचालित

आयुष्मान टॉवर को PPP मोड पर देने की चर्चाओं पर चिकित्सा मंत्री ने लगाया विराम ! खींवसर ने कहा- सरकारी फंड से होगा संचालित

जयपुरः आयुष्मान टॉवर को PPP मोड पर देने की चर्चाओं पर चिकित्सा मंत्री ने विराम लगाया है. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि IPD आयुष्मान टॉवर को PPP मोड पर देने का कोई विचार नहीं है. खींवसर ने बजट घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान टॉवर पीपीपी मोड पर संचालित नहीं होगा. 

IPD आयुष्मान टॉवर पूरी तरह से सरकारी फंड से संचालित होगा. यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के टीचर ही मरीजों की सेवा करते रहेंगे. सिर्फ कुछ चुनिंदा सेवाएं जैसे सीटी स्कैन, MRI ,फूड कोर्ट और  हेलीपैड को पीपीपी मोड पर संचालित करने की प्लानिंग चल रही है. ताकि मरीजों को अस्पताल में बेहतर सेवाएं मिल सके.