रेजीडेंट्स आंदोलन पर चिकित्सा मंत्री का संवेदनशील बयान, कहा- रस्सी को इतना भी ना खींचे की टूट जाए

जयपुरः रेजीडेंट्स आंदोलन पर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने संवेदनशील बयान दिया. उन्होंने कहा कि "यूं बार-बार हड़ताल ठीक नहीं" है. पिछले 6 साल में कितनी बार सरकार ने रेजीडेंट्स की बात मानी. सरकार के खजाने में टैक्स पेयर का पैसा है. हमारे लिए ये आसान है कि मानदेय बढ़ाते रहे, लेकिन ऐसा करना गलत होगा. 

रेजीडेंट्स को सोचना चाहिए कि आखिरकार इन सब का भार जनता पर ही आएगा. खींवसर ने साफ कहा कि रेजीडेंट को यूं बार-बार हड़ताल को धक्का नहीं देना चाहिए. क्योंकि यदि रस्सी टूट जाएगी तो सिस्टम के साथ ही रेजीडेंट्स को भी दिक्कत होगी. 

खींवसर ने कहा कि रेजीडेंटस की जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण फैसला होगा. रेजीडेंट रस्सी को तोड़ने की स्थिति में नहीं लाए. अन्यथा हमें दूसरे रूट देखने पड़ेंगे. हम मानते है कि रेजीडेंट इतना हार्ड वर्क करते है, हम उनकी रेस्पेक्ट करते है. इसलिए ही अपील कर रहे है कि रिजनेबल मांगों पर टेबल टॉक करें, हल निकलेगा.