VIDEO: बड़े चिकित्सकों के नाम पर दो करोड़ की उठाई दवाइयां ! RGHS में थमने का नाम नहीं ले रहा फर्जीवाड़ा

जयपुर: बड़े चिकित्सकों के नाम पर दो करोड़ की दवाइयां उठाई ! राज.गर्वमेंट हेल्थ स्कीम में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला जोधपुर के झवर मेडिकल एजेंसीज पर सामने आया. जोधपुर एम्स-मेडीप्लस हॉस्पिटल के चिकित्सकों के नाम का दुरुपयोग किया गया. 

आधा दर्जन चिकित्सकों की फर्जी सील-साइन और प्र‍िस्क्र‍िप्शन तैयार. प्र‍िस्क्र‍िप्शन के आधार पर झवर मेडिकल एजेंसीज से दवाएं उठती रही. RGHS विजिलेंस टीम ने शक होने पर बालोतरा के एक केस को ट्रेस किया, जहां से मिली सूचना के आधार पर मेडीप्लस हॉस्पिटल से क्वेरी की गई. 

इसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ी तो एम्स के चिकित्सकों के भी नाम सामने आए, लेकिन जांच में चिकित्सकों के ये सभी सील-साइन और प्र‍िस्क्र‍िप्शन फर्जी मिले. ऐसे में RGHS की पीडी शिप्रा विक्रम के निर्देशन में कार्रवाई शुरू हुई. संयुक्त परियोजना निदेशक सतर्कता डॉ.अभिषेक किलक की टीम ने छापा मारा. झवर मेडिकल की दुकान-फैक्ट्री सीज,पुलिस ने जुगल झवर को गिरफ्तार किया.