हरियाणा में शिक्षा विभाग के अफसरों की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

हरियाणा में शिक्षा विभाग के अफसरों की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

हरियाणा: शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक की. बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने एवं नई शिक्षा नीति (NEP) को लागू करने समेत कई मुद्दों पर हुई. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. 

प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति इसी साल में लागू करने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम सैनी ने कहा कि हर छात्र डिजिटल तकनीक के साथ जुड़ा हुआ है,इसलिए ऑनलाइन सुझाव को लेकर पोर्टल भी बनाया गया है. इस पोर्टल पर भी विद्यार्थियों द्वारा सुझाव दिए जा सकते हैं. 

नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर हरियाणा के निर्माण और सर्वसमावेशी शिक्षा व्यवस्था हेतु यह नीति अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी. हाल ही में नव-चयनित पटवारियों के लिए राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम करके प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 2605 नए पटवारियों की भर्ती की है. सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार मिशन मैरिट के आधार पर बिना खर्ची-बिना पर्ची युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध है.