गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 में हिस्सा लिया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम स्वच्छ और स्वस्थ हो और मैं गुरुग्राम के हर नागरिकों से प्रार्थना करूंगा कि स्वच्छता अभियान में लगातार जुड़े और ये जो गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है और हमारा गुरुग्राम रैंकिंग में नंबर 1 रहे इसकी जिम्मेदारी हमारे नागरिकों की है और वे इसे बना के रखे.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आरंभ किए गए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को गुरुग्राम में 'मेगा स्वच्छता अभियान' में शामिल होकर सोहना चौक और सेक्टर 52 में श्रमदान किया. हमें साथ मिलकर अपने आसपास को स्वच्छ बनाना होगा.
हरियाणा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आरंभ किए गए #हरियाणा_शहर_स्वच्छता_अभियान के तहत आज गुरुग्राम में 'मेगा स्वच्छता अभियान' में शामिल होकर सोहना चौक और सेक्टर 52 में श्रमदान किया। हमें साथ मिलकर अपने आसपास को स्वच्छ बनाना होगा। स्वच्छ गुरुग्राम से ही स्वच्छ हरियाणा और स्वच्छ… pic.twitter.com/WEybK26uvB
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 11, 2025
स्वच्छ गुरुग्राम से ही स्वच्छ हरियाणा और स्वच्छ भारत की मज़बूत नींव रखी जाएगी. शहर में 46 स्थानों पर आयोजित इस अभियान में योगदान देने वाले प्रत्येक स्वच्छाग्रही का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं. हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना होगा तभी समाज में स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की भावना प्रबल होगी.