दौसाः दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में 4 श्रद्धालुओं की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने चारों श्रद्धालुओं के शव टोडाभीम भिजवाए है. टोडाभीम में मेडिकल बोर्ड से आज पोस्टमार्टम होगा. मौके से MIU व एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. वहीं देर रात करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने घटनास्थल का दौरा किया.
प्रथम दृष्टया संभवतः सभी ने सामूहिक रूप से विषाक्त खाकर जान दी. गेस्ट हाउस के रूम नंबर 119 को सील किया गया. मेहंदीपुर बालाजी में समाधि वाली गली में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस की ये घटना है. जहां 4 श्रद्धालुओं की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बता दें कि पूरा परिवार उत्तराखंड के देहरादून से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आया था.
#Dausa #मेहंदीपुरबालाजी में 4 श्रद्धालुओं की संदिग्ध हालात में मौत मामला
— First India News (@1stIndiaNews) January 15, 2025
देर रात करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने घटनास्थल का किया दौरा, पुलिस ने चारों श्रद्धालुओं के शव भिजवाए टोडाभीम...#RajasthanWithFirstIndia @DausaPolice pic.twitter.com/K58C35muL7