जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैम्प का आगाज कर दिया है. सरकार ने इसे देश का पहले ऐतिहासिक 'महंगाई राहत कैंप' करार दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में प्रदेशवासियों को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा.
वहीं जब तक हर जरूरतमंद परिवार महंगाई राहत कैंप में अपना पंजीकरण न करवा ले, तब तक कैंप लगे रहेंगे. इस बारे में खुद सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि कुछ कैंप मोबाइल कैंप हैं, कुछ स्थाई कैंप हैं. वाले दिनों में और नए कैंप खुलने वाले हैं.
योजना का गारंटी कार्ड लेना मत भूलिएगा:
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करने के बाद आप योजना का गारंटी कार्ड लेना मत भूलिएगा. यदि योजना का लाभ उठाने में कोई दिक्कत आई तो गारंटी कार्ड आपको गारंटी से लाभ दिलाएगा. सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैंप में आप 10 योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिन-जिन योजनाओं के आप पात्र हैं. यदि किसी योजना में आप पंजीकरण करवाना भूल जाएं, तो आप किसी भी महंगाई राहत कैंप में दोबारा जा सकते हैं.