जयपुर: बुध देव 5 अगस्त 2024 को सिंह राशि में वक्री चाल चलेंगे और फिर 29 अगस्त को मार्गी होंगे. ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का वक्री अवस्था में फल अच्छा नहीं माना जाता है. नवग्रहों में राजकुमार यानि बुध को एक तटस्थ ग्रह माना जाता है परंतु विभिन्न ग्रहों से युति के कारण इसके फलों में भी परिवर्तन देखने को मिलते हैं. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि इससे पहले ग्रहों के राजकुमार बुध ने 19 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश किया था. अब ये इसी राशि में ही वक्री होने जा रहे हैं. सोमवार 5 अगस्त को सुबह 10:22 पर ग्रहों के राजकुमार बुध सिंह राशि में वक्री होंगे और 29 अगस्त को रात्रि 2:38 पर मार्गी होंगे. बुध की इस उल्टी चाल का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कोई भी ग्रह अपनी उल्टी चाल में उतने अच्छे फल नहीं देता है जितने की वह सीधी चाल में देता है. किसी भी राशि में ग्रह का वक्री होने अच्छा नहीं माना जाता, हालांकि कुंडली में स्थिति के अनुसार यह लाभप्रद भी होता है. वक्री होने का मतलब है कि अब बुध तुला राशि में उल्टी चाल चलेंगे. बुध के खराब परिणामों में फैसला लेने की क्षमता न होना, सिर दर्द, त्वचा आदि के रोग हो सकते हैं. अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह अच्छा है तो आपको वाणी, शिक्षा, शिक्षण, गणित, तर्क में लाभ मिलता है.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि बुध ग्रह सौरमंडल के 9 ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य के करीब है. बुध ग्रह की गतिविधियां लोगों के जीवन में काफी मायने रखती है. कुंडली में बुध ग्रह की अच्छी स्थिति व्यक्ति को तार्किक क्षमता देती है, इसके प्रभाव से व्यक्ति गणितीय विषयों में अच्छा प्रदर्शन करता है. बुध के वक्री होने से व्यापार में उछाल आएगा और कीमतों में वृद्धि होगी.
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि बुध ग्रह हमारी जन्म कुंडली में स्थित 12 भावों पर अलग-अलग तरह से प्रभाव डालता है. इन प्रभावों का असर हमारे प्रत्यक्ष जीवन पर पड़ता है. वहीं सप्ताह में इसका दिन बुधवार माना गया है साथ ही इस दिन के और इस ग्रह के कारक देव श्री गणेश जी माने जाते हैं. बुध ग्रह शुभ ग्रहों (गुरु शुक्र और बली चंद्रमा) के साथ होता है तो यह शुभ फल देता है और क्रूर ग्रहों (मंगल केतु शनि राहु सूर्य) की संगति में अशुभ फल देता है. बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है. कन्या इसकी उच्च राशि भी है जबकि मीन इसकी नीच राशि मानी जाती है. 27 नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है. हिन्दू ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि तर्क संवाद गणित चतुरता और मित्र का कारक माना जाता है. सूर्य और शुक्र बुध के मित्र हैं जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शुत्र ग्रह हैं.
यह होगा असर
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि युवाओं को मौका मिलेगा. कुछ नेताओं को हानि होगी. पड़ोसी देशों से तनाव बढ़ेगा. अनचाही घटनाएं होगी. वाद विवाद ज्यादा होंगे. भूकंप आगजनी रेल और वायुयान दुर्घटना होगी. किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का निधन. सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होगी. बाजार और व्यापार को फायदा होगा. किसानो को फायदा होगा. अन्न उत्पादन ज्यादा होगा. लोहा इस्पात मेडिकल और केमिकल्स व्यापार तरक्की करेंगे. आंखों एवं त्वचा के रोग बढ़ेंगे. सोने की कीमत और विदेशी करेंसी में उतार-चढ़ाव रहेगा. पेट्रोल, डीजल और तेल के दाम में उतार-चढ़ाव रहेगा. देश में विवाद होंगे. चोरी-डकैती, अपहरण और दुष्कर्म भी बढ़ने की आशंका है. जिससे लोगों में डर और तनाव रहेगा. नई-पुरानी बीमारियों से लोग परेशान हो सकते हैं.
बुध दोष के उपाय
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि बुध से पीड़ित व्यक्ति को मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए और साबूत हरे मूंग का दान करना चाहिए. बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है. पालक का दान करे. बुधवार को कन्या पूजा करके हरी वस्तुओं का दान करे.
आइए भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते हैं कि बुध के वक्री होने से राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि
थोड़ा संभलकर चलाना होगा. आपको थोड़ा विवादों झगड़ों से बचना है.
वृषभ राशि
जिससे रिश्ते खराब हुए थे, उन्हें सुधारने चाहिए, पैसों को लेने देने के मामले में थोड़ा सावधानी बरतें.
मिथुन राशि
यह परिवर्तन थोड़ा अच्छा समझा जा सकता है. अपने भविष्य के लिए प्लानिंग करें.
कर्क राशि
स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नौकरी में अपने अधीनिस्थों से तालमेल बनाकर रहें.
सिंह राशि
पहले से ज्यादा परिश्रम करना होगा, यात्रा से भी लाभ हो सकता है.
कन्या राशि
आर्थिक फैसलों में यह स्थिति अच्छी है.
तुला राशि
किसी बात की टेंशन न लें, आपको आपकी मेहनत से सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि
समय थोड़ा कठिन है, आपके सभी काम बड़ी देखभाल कर कर ने हैं.
धनु राशि
आपको कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होने की संभावना है. खासकर नौकरी-व्यापार करने वाले जातकों को इस समय फायदा होने की प्रबल संभावना रहेगी.
मकर राशि
बुध का वक्री होना अच्छा है, सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.
कुंभ राशि
उन्नति और सफलता के योग बन रहे हैं, मेहनत से कार्य करें उचित परिणाम मिलेगा.
मीन राशि
धन के मामले में थोड़ा ध्यान रखें, बिना सोचे समझे लेन देन आपके लिए अच्छा नहीं है.