जयपुरः बारिश को लेकर मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी की है. दो जिलों में ऑरेंज और 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर और सवाई माधोपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दोनों जिलों में माध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है.
कहीं-कहीं पर भारी बारिश की प्रबल संभावना बन रही है. जबकि सीकर, अजमेर, टोंक, बूंदी, अलवर, भरतपुर, दौसा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
गुलाबीनगरी जयपुर में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है. हालांकि प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर अब धीमा पड़ा गया है. अगले दिन कुछ दिन पूर्वी हिस्सों को छोड़ शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा. राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 9 अगस्त तक मानसून की बारिश होगी. राजस्थान में अब तक औसत से 40 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. इस सीजन में 1 जून से 6 अगस्त तक हो चुकी 348.5MM बरसात हुई है. पिछले 24 घंटे में फलौदी, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. जबकि सबसे ज्यादा बीकानेर के कोलायत में 37 एमएम बरसात दर्ज हुई. वहीं अजमेर, दौसा टोंक, चूरू, जैसलमेर, नागौर में सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो गया है.