नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़़ी कंपनियों में से एक एमजी मोटर इंडिया ने इस साल की पहली छमाही के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी के जारी आंकड़ों के मुताबिक 2023 की पहली छमाही में 29,000 से अधिक एसयूवी कारों की बिक्री की है यह आंकड़ा साल-दर-साल के आधार पर 21 प्रतिशत अधिक है.
कंपनी ने 2022 की पहली छमाही में लगभग 24,000 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी की रिपॉर्ट के मुताबिक 2023 की पहली छमाही में 29,000 से अधिक एसयूवी कारों की बिक्री हुई हैं. इसमें सबसे ज्यादा कंपनी की हेक्टर एसयूवी की बिक्री हुई. इसके बाद जेडएस इलेक्ट्रिक कंपनी के लिए दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा हैं.
कंपनी 5000 करोड़ का करेगी निवेशः
एमजी इंडिया भारत में फिलहाल चार आईसीई इंजन एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करती है. इसमें कंपनी के एसयूवी लाइन-अप में एस्टोर, हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लोस्टर शामिल हैं जबकि इलेक्ट्रिक रेंज में कॉमेट और जेडएस ईवी की बिक्री होती है.
एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इतना ही नहीं कंपनी 2028 तक 4-5 नई कारें भारत में लॉन्च करेगी. जिसपर फिलहाल काम जारी हैं.