पता नहीं भारत दौरे पर अभ्यास मैच क्यों नहीं रखा गया : माइकल क्लार्क

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि नौ फरवरी से भारत में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच नहीं रखना समझ से परे है. आस्ट्रेलियाई टीम भारत में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी.क्लार्क ने कहा कि अभ्यास मैच नहीं खेलने का श्रृंखला के नतीजे पर काफी असर पड़ सकता है. उन्होंने बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट पर कहा कि अभ्यास मैच नहीं होना समझ से परे है. भारत में पहले टेस्ट से पूर्व कोई अभ्यास मैच नहीं है. इसका काफी असर पड़ सकता है.

आस्ट्रेलिया के लिये 115 टेस्ट खेल चुके क्लार्क ने कहा कि आस्ट्रेलिया में खेलने की तुलना में भारत में खेलना बिल्कुल अलग है. स्पिन गेंदबाजों को कैसे खेलना है, रिवर्स स्विंग का सामना कैसे करना है , इसके लिये अलग रणनीति बनानी होती है.

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने हालांकि कहा कि टीम काफी दौरों पर अभ्यास मैच के बिना खेल चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछली कुछ श्रृंखलाओं में हमने अभ्यास मैच नहीं खेले. हमें लगता है कि उसकी जरूरत नहीं है. हम पहले टेस्ट से एक सप्ताह पूर्व भारत जा रहे हैं.तैयारियों को लेकर हम उतना दबाव नहीं बनाना चाहते.(भाषा)