जयपुरः खान विभाग में अब खराब परफॉर्मेंस देने वाले अभियंताओं को फील्ड से हटाने की तैयारी कर ली गई है. प्रमुख सचिव टी रविकांत द्वारा की गई समीक्षा में कमजोर परफॉर्मेंस वाले 20 खनिज अभियंता एवं सहायक खनिज अभियंताओं को चेतावनी दी गई है एक माह में उनका प्रदर्शन नहीं सुधरा तो उन्हें फील्ड से हटाकर ऑफिस में लगाया जाएगा जबकि बेहतर परफॉर्मेंस वालों को फील्ड में तैनात किया जाएगा.
पुअर परफॉर्मेंस वाले 20 खनिज कार्यालयों की सूची तैयार
20 सबसे खराब परफॉर्मेंस वाले खनिज अभियंता
राजस्व अर्जन में इन 20 खनिज कार्यालय की परफॉर्मेंस रही खराब
सलूम्बर, बूंदी द्वितीय, आमेट, रूपवास, ऋषभदेव निम्बाहेड़ा, टोंक
नागौर रामगंज मंडी, सीकर, सावर, कोटा, सोजत, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा
बिजोलिया, हनुमानगढ़, झुंझुनू और अलवर खनिज कार्यालय हैं लीस्ट परफॉर्मेंस ऑफिस
20 सबसे बेहतर परफॉर्मेंस वाले खनिज अभियंताओं का चयन
राजस्व अर्जन में इन 20 खनिज कार्यालय की परफॉर्मेंस रही है शानदार
गौटन, ब्यावर, झालावाड़, भरतपुर, राजसमंद द्वितीय, राजसमंद प्रथम
दौसा, बारां, मकराना, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बूंदी प्रथम, चित्तौड़, धौलपुर
कोटपूतली, नीम का थाना, सवाई माधोपुर, जालौर और जयपुर खनिज कार्यालय की परफॉर्मेंस बेहतर
खान विभाग को इस बार 9500 करोड रुपए का वार्षिक राजस्व लक्ष्य मिला है. इसके विपरीत विभाग ने अगस्त अंत तक 3478 करोड रुपए राजस्व अर्जित किया है जो की कुल राजस्व का 36.62 फीसदी है. राजस्व अर्जन के मामले में गौटन 202 फीसदी से अधिक लक्ष्य अर्जित कर पहले स्थान पर है, जबकि ब्यावर, झालावाड़, भरतपुर और राजसमंद द्वितीय व प्रथम का इसके बाद नंबर आता है. इसी तरह जिनकी परफॉर्मेंस कमजोर रही है उनमें सलूंबर पहले स्थान पर है जिसने लक्ष्य का महत्व 61 फीसदी ही अर्जित किया है. यही हाल बूंदी द्वितीय, आमेट, रूपवास, ऋषभदेव और निंबाहेड़ा सहित 20 खनिज अभियंता कार्यालय का रहा है. दरअसल प्रमुख सचिव टीवी रविकांत लगातार खान विभाग में राजस्व अर्जन अवैध खनन की रोकथाम व खनिज प्लॉट्स की नीलामी की समीक्षा कर रहे हैं. उनके द्वारा कमजोर परफॉर्मेंस वाले अभियंताओं को पूर्व में भी चेतावनी दी गई लेकिन हालात अभी सुधरे नहीं है ऐसे में अब कमजोर परफॉर्मेंस वाले अभियंताओं पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
पहले उन्हें नोटिस दिए जाएंगे उसके बाद प्रदर्शन नहीं सुधरने पर उन्हें फील्ड से हटकर ऑफिस में नियुक्त किया जाएगा, जबकि बेहतर परफॉर्मेंस वालों को फील्ड में तैनात किया जाएगा. दरअसल खान विभाग के अंदर विभिन्न बिंदुओं के आधार पर परफॉर्मेंस का आकलन किया जाता है और बेहतर परफॉर्मेंस वाले को परफॉर्मर ऑफ द मंथ का अवार्ड भी दिया जाता है. इसी क्रम में अब राजस्व अर्जन, बकाया वसूली, नए प्लॉट्स तैयार करना, एमनेस्टी योजना के सफल क्रियान्वयन और अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई के आधार पर परफॉर्मेंस का आकलन होता है. इन्हीं के आधार पर 20 कमजोर परफॉर्मेंस वाले अभियंताओं की सूची तैयार की गई है जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है.