Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम'

Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम'

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. भारत मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने बताया कि शहर में सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई.

मौसम विज्ञानियों ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 187 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. सोर्स- भाषा