माउंट आबू: पूरे प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है, ऐसे में प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू समेत सिरोही जिले में भी सर्दी का कर देखने को मिल रहा है. जहां माउंट आबू का न्यूनतम तापमान पिछले कई दिनों से जमाव बिंदु पर है,तो आज भी अनुमान यही नजर आ रहा है.
माउंट आबू में तापमान जीरो डिग्री पर है. ऐसे में माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. जहां आज साल का अंतिम दिन है और कल नए साल का स्वागत होगा.
ऐसे में पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की अच्छी आवक देखने को मिल रही है.