कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस शासनकाल में धर्मांतरण को मिलता था राजनीतिक संरक्षण

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस शासनकाल में धर्मांतरण को मिलता था राजनीतिक संरक्षण

जोधपुर: राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में धर्मांतरण को राजनीतिक संरक्षण मिलता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा जैसे लोग धर्मांतरण में लिप्त आरोपियों को बचाते रहे, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा. 

जोधपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोगाराम पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कठोर विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून लागू किया है, जो बल, छल, प्रलोभन या विवाह के माध्यम से होने वाले अवैध धर्मांतरण पर सख्त रोक लगाएगा, उन्होंने कहा कि नए कानून के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी को जबरन, बहकाकर या अनुचित प्रभाव डालकर धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकेगी. 

ऐसा करने वालों को कड़ा दंड मिलेगा, जिसमें न्यूनतम 7 वर्ष से लेकर अधिकतम 14 वर्ष की जेल और न्यूनतम 5 लाख रुपये तक जुर्माना शामिल है. नाबालिग, दिव्यांग, महिला या एससी-एसटी वर्ग के पीड़ितों से जुड़े मामलों में सज़ा 10 से 20 वर्ष तक और जुर्माना 10 लाख रुपये से शुरू होगा. वहीं सामूहिक धर्मांतरण के मामलों में 20 वर्ष से आजीवन कारावास और न्यूनतम 25 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है. 

मंत्री पटेल ने कहा कि विदेशी या अवैध संस्थानों से धन प्राप्त कर धर्मांतरण कराने पर भी 10 से 20 वर्ष की जेल और 20 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जहाँ अवैध धर्मांतरण होगा, उस संपत्ति को जांच के बाद जब्त या गिराया जा सकेगा.उन्होंने डोटासरा पर आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में हाल ही में एक मुस्लिम युवक द्वारा एक दलित लड़की को बहलाकर ले जाने की घटना से साफ होता है कि कांग्रेस ने धर्मांतरण को छूट दे रखी थी. 

मंत्री पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब राजस्थान में इस तरह का खेल नहीं चल पाएगा. या तो कानून का पालन करना होगा, नहीं तो कठोर सजा भुगतनी होगी. नए कानून के बाद लक्ष्मणगढ़ और कोटा में मामले दर्ज किए गए हैं और सरकार कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है.