Indore Couple Missing: UP के गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी, 17 दिन से थी लापता

Indore Couple Missing: UP के गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी, 17 दिन से थी लापता

नई दिल्ली : सोनम रघुवंशी UP के गाजीपुर में मिल गई है. सोनम रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे में मिली है. सोनम रघुवंशी 17 दिन से लापता थी. सोनम को पुलिस अस्पताल लेकर गई है. सोनम बदहवास हालत में मिली है, अभी कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हैं.

बता दें कि सोनम मेघालय से लापता हुई थी. सोनम और उसका पति राजा शादी के बाद दोनों 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून मनाने गए थे. हालांकि 24 मई से संपर्क नहीं होने पर परिजन मेघालय पहुंचे थे.  2 जून को सर्चिंग के दौरान शिलॉन्ग पुलिस को राजा का शव खाई में मिला था.  

 

तब से लगातार चल रही थी सोनम की सर्चिंग की जा रही है. इस मामले में मेघालय पुलिस ने 3 हमलावरों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के सामने 1 महिला ने सरेंडर किया है.