मिजोरमः आजादी के बाद मिजोरम रेल मार्ग से जुड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिजोरम को बड़ी सौगात दी. मिजोरम की पहली रेल लाइन बैराबी-सायरंग का उद्घाटन किया. 51 KM लंबी बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन के जरिए मिजोरम की दिल्ली गुवाहाटी और कोलकाता से सीधी रेल कनेक्टिविटी होगी.
इस रेलवे रूट में 45 सुरंग, 88 छोटे और 55 बड़े ब्रिज शामिल है. इसके अलावा 114 मीटर ऊंचा देश का दूसरा पियर ब्रिज भी शामिल है. पियर ब्रिज जो दिल्ली की कुतुब मिनार (72 मीटर) से भी ऊंचा है प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कार्यक्रम को भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि लंबे समय से देश की कुछ राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक पॉलिटिक्स कर रही हैं.
जिन्होंने मिजोरम को अनदेखा किया, लेकिन आज मिजोरम फ्रंटलाइन में हैं. आज से आइजोल भी देश के रेलवे मैप पर होगा. मुझे यह अवसर मिला कि मैं रेलवे लाइन का उद्घाटन कर सकूं. कई चुनौतियों से उबरते हुए यह रेल लाइन का सपना सच हो सका है. हमारे इंजीनियर की योग्यता ने इसे साकार किया. मिजोरम प्रतिभाशाली युवाओं से भरपूर है और हमारा काम उन्हें सशक्त बनाना है. आईजोल के लेंगपुई एयरपोर्ट से 9000 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया.