उदयपुर: उदयपुर के वल्लभनगर से बड़ी खबर मिल रही है. विधायक प्रीति शक्तावत महंगाई राहत शिविरों में अव्यवस्थाओं से भड़की. भिंडर नगर पालिका में कैंप में अव्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाई. शिविर में मौजूद अधिकारियों को विधायक ने फटकार लगाई.
#Udaipur #वल्लभनगर: महंगाई राहत शिविरों में अव्यवस्थाओं से भड़की विधायक प्रीति शक्तावत
— First India News (@1stIndiaNews) April 24, 2023
भिंडर नगर पालिका में कैंप में अव्यवस्थाओं को लेकर लगाई फटकार, शिविर में मौजूद अधिकारियों को विधायक ने लगाई फटकार...@PreetiGSS @UdaipurDm pic.twitter.com/ThgyU037mL
विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा कि थप्पड़ मारने का मन करता है. तनख्वाह लेकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार क्यों नहीं कर रहे है. कैंप में बिना फोटो और योजनाओं की सूचना के लगाए गए बैनर को उखाड़ फेंका.