विधायकों ने उठाया सदन में अस्पतालों में रिक्त पदों का मुद्दा, मंत्री खींवसर बोले- अभी हम 50,000 की भर्ती कर रहे हैं

जयपुर: प्रश्नकाल के साथ राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा के अस्पतालों में रिक्त पदों को लेकर प्रश्न किया गया. जिसका मंत्री खींवसर ने जवाब देते हुए कहा कि हर एक पद है उनको भरने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.

दंत चिकित्सकों की परीक्षा आयोजित की गई है. रिक्त पदों को आगामी पदोन्नति प्रक्रिया के बाद भरने का काम किया जाएगा. बिलाड़ा चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई है. पूरक प्रश्न करते हुए विधायक अर्जुन लाल ने कहा कि जो चिकित्सा के उपकरण खरीदे हैं, उसमें भ्रष्टाचार हुआ है, क्या सरकार जांच करवाएगी?

मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पिछली सरकार के दरमियान जो राशि स्वीकृत हुई उसमें 30 लाख खर्च नहीं हुआ. अभी यह जानकारी मिली है उसके अनुसार वहां पर जमीन का विवाद था.

इसी की वजह से पैसा खर्च कम हुआ, इसी के चलते राशि खर्च नहीं हो पाई. अभी हम 50,000 की भर्ती कर रहे हैं. भर्ती पूरी होने के बाद जहां-जहां रिक्त पद है उनको भरा जाएगा.