मोदी कैबिनेट ने दो बड़े रेल प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, दक्षिणी भारत से कनेक्टिविटी होगी बेहतर

नई दिल्लीः मोदी कैबिनेट के दो बड़े ऐलान किए है. कैबिनेट ने दो बड़े रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने अब तक इंफ्रा सेक्टर के लिए 9 लाख करोड़ रु. को मंजूरी दी है. 

कैबिनेट ने आज दो बड़े रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. सरकार ने 2,245 करोड़ रुपये की लागत से अमरावती रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है. इसमें कृष्णा नदी पर 3 किलोमीटर लंबा ब्रिज होगा.  

इससे अमरावती का हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता से सीधा रेल संपर्क हो सकेगा. इस प्रोजेक्ट मध्य और उत्तरी भारत का दक्षिणी भारत से कनेक्टिविटी बेहतर होगी.