नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. प्याज के रेट को कम करने के लिए सरकार सक्रिय हुई. पहली बार देश की राजधानी दिल्ली कांदा एक्सप्रेस पहुंची. कांदा एक्सप्रेस ट्रेन महाराष्ट्र के लासलगांव रेलवे स्टेशन से देर रात दिल्ली पहुंची.
दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन कांदा एक्सप्रेस पहुंची. किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उपभोक्ता मंत्रालय के अधिकारियों ने स्वागत किया. नासिक से 42 डिब्बों में प्याज लादकर कांदा एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची.
फेस्टिव सीजन में मोदी सरकार की बड़ी सौगात
— First India News (@1stIndiaNews) October 21, 2024
प्याज के रेट को कम करने के लिए सक्रिय हुई सरकार, पहली बार देश की राजधानी दिल्ली पहुंची कांदा एक्सप्रेस...#FirstIndiaNews #DelhiNews pic.twitter.com/41lNX9X0AW
दिल्ली और इसके आसपास के बाजारों में 2,500 से 2,600 टन प्याज की दैनिक आपूर्ति की जाएगी. यह प्याज बाजार में 35 रुपए किलों की दर से आम लोगों को मिलेगा, जबकि दिल्ली के खुदरा बाजार में प्याज का दाम 75 रुपए किलो से ज्यादा है. अब सरकार दिवाली से पहले मोबाइल वैन, NCCF और NAFED के जरिए प्याज का वितरण करेगी.