नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने बजट में किसानों का खास ध्यान रखा. बजट में किसानों कई सौगातें मिलीं हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि सब्जी उत्पादन एवं आपूर्ति शृंखला के लिए अधिक FPO का गठन किया जाएगा. कृषि भूमि एवं किसानों का रिकॉर्ड डिजिटल करने पर जोर दिया जाएगा. साथ ही ग्रामीण विकास के लिए इस वर्ष 2.66 लाख करोड़ रुपये का ऐलान किया.
कृषि क्षेत्र में नेचुरल फार्मिंग पर वित्त मंत्री ने जोर दिया. दलहन-तिलहन में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य है. देश के पांच राज्यों में जन समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे. बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को कम ब्याज पर ऋण प्रदान करती है.
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि झींगा ब्रूडस्टॉक के लिए केन्द्रीकृत प्रजनन केन्द्रों का नेटरवर्क स्थापित करने हेतु सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि और रोजगार सृजन में तेजी लाने के उद्धेश्य से राष्ट्रिय सहयोग नीति तैयार की जाएगी.