प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

नई दिल्लीः 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसको लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से जारी है. इसी बीच मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान  किया है. सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. केंद्रीय कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर अधिसूचना जारी की गई. बता दें कि भारी जनभावनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी. कर्मचारियों उत्सव में भाग ले सकें इसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर दो बजकर 30 मिनट तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.

वहीं इस भव्य आयोजन को रेलवे भी खास बनाने में लगा हुआ है. देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर दीपक जलाए जाएंगे. 21 और 22 जनवरी को रेलवे स्टेशनों पर दीपक जलेंगे.