वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी चर्चा से भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूती मिलेगी. इससे पहले, अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोदी एवं अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ चित्र साझा करते हुए ट्वीट किया, व्हाइट हाउस में आपका स्वागत है श्रीमान प्रधानमंत्री.
Welcome to the White House, Mr. Prime Minister. pic.twitter.com/s21bVNqcGp
— President Biden (@POTUS) June 22, 2023
इसे रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत करने को आशान्वित हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिकी संबंध और मजबूत होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक स्वागत का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय बृहस्पतिवार को बूंदाबांदी के बीच व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में जमा हुए.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को यहां पहुंचे. अपनी इस इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. सोर्स भाषा