श्रीसियपिय मिलन समारोह में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा- घट, घट में राम, दुनिया वास्तविक में एक ही हैं

श्रीसियपिय मिलन समारोह में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा-  घट, घट में राम, दुनिया वास्तविक में एक ही हैं

सीकर: सीकर के रेवासा में पूर्व अग्रपीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य की स्मृति में श्रीसियपिय मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत का ने कहा कि घट, घट में राम, दुनिया वास्तविक में एक ही हैं.

जो श्रेय हमें मिला हैं उसे दुनिया को देना चाहिए. इसलिए भारत राष्ट्र का निर्माण हुआ. भारत का प्रयोजन उस प्राचीन समय से हैं सनातन समय से रीति रही है.  हम संपन्न रहे, निर्धन हुए लेकिन भारत अपना काम करता रहा. भारत विश्व में अपना स्थान बड़ी ताकतों के मध्य बना रहा. 

प्रजातंत्र चल नहीं सकता इसी आजादी के समय भविष्यवाणियों को भारत ने खारिज किया. प्रजातंत्र के मामले में पूरे विश्व में भी हम अग्रणी हैं और यह संभव हुआ रेवासा धाम के संत जैसे प्रतापों का हैं. पूरे देश में जितने भी संत जो प्रचार कर रहे सनातन संस्कृति का उनके चलते संभव हैं.

संतों की बड़ी कृपा हम सभी पर है. ऋषियों ने जो कहा उसका आचरण हम सभी आत्मसात कर रहे हैं. इसलिए मैं मानता हूं ऐसे स्थान का महत्व आप सभी के जिम्मेदारी के चलते और अधिक है.