मोहन माझी ने ओडिशा के सीएम पद की ली शपथ, प्रभाती परिदा और केवी सिंह देव बने उप मुख्यमंत्री

मोहन माझी ने ओडिशा के सीएम पद की ली शपथ, प्रभाती परिदा और केवी सिंह देव बने उप मुख्यमंत्री

ओडिशाः ओडिशा को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. मोहन माझी ने राज्य के नए सीएम पद के रूप में शपथ ले ली है. राज्यपाल रघुवर दास ने मोहन माझी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इसके साथ ही प्रभाती परिदा और कनकवर्धन सिंह देव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे

ओडिशा में नए सीएम चेहरे को लेकर मंगलवार को फैसला किया गया था. मोहन माझी को नए सीएम चेहरा बनाया गया. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में इसको लेकर फैसला किया गया. और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोहन के नाम को लेकर ऐलान किया था. 

बता दें कि बीजेपी ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है. इसके बाद आज ओडिशा में मोहन माझी ने सीएम पद की शपथ ले ली है.